क्या धूप से वाकई सफेद होते है बाल | Kya Dhoop Se Safed Hote Hai Baal | Boldsky

2021-02-04 12

If you think that strong sunlight only damages the skin, then you are wrong. It damages the hair equally. According to the beauticians, if you go out in the sunlight every day, then the chances of hair becoming white quickly increase twice. So, how does sunlight harm your hair. In our body, there is an element named Melanin, which keeps hair healthy while giving it shine. Due to prolonged exposure to the sun, melanin ends up in large numbers, causing hair to turn white. Beautician Tusha says that due to the melanin element formed in the body, the hair remains black, but after prolonged exposure to the sun, these elements begin to be destroyed by scalp. This causes hair color to change from near the roots and they start to turn white.

अगर आप सोचती हैं कि तेज धूप सिर्फ स्किन को ही नुकसान पहुंचाती है, तो आप गलत हैं। यह बालों को भी उतना ही डैमेज करती है। ब्यूटीशियंस के मुताबिक, अगर आप रोजाना ही तेज धूप में बाहर निकलती हैं, तो बाल जल्दी सफेद होने के चांस दोगुना बढ़ जाते हैं। तो बताते हैं धूप आपके बालों को किस तरह नुकसान पहुंचाती है.हमारी बॉडी में मेलानिन नाम का तत्व होता है, जो बालों को शाइनिंग देने के साथ हेल्दी रखता है। धूप में ज्यादा देर रहने से मेलानिन काफी तादाद में खत्म हो जाता है, जिससे बाल सफेद होने शुरू हो जाते हैं। ब्यूटीशियन कहती हैं कि शरीर में बनने वाले मेलानिन तत्व के कारण बाल काले रहते हैं, लेकिन धूप में ज्यादा देर रहने पर ये तत्व स्काल्प से नष्ट होने लगते हैं। इससे बालों का रंग जड़ों के पास से बदलने लगता है और वो धीरे-धीरे सफेद होने लगते हैं।

#KyaDhoopSeSafedHoteHaiBaal